ऋषिकेश. प्रदेश के कई स्थानों पर अब भी बारिश का कहर जारी है. शहर में भी सुबह दो घंटे तक हुई बारिश ने फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी और ढालवाला की सड़क पर जल सैलाब दिखाई दिया है. गंगोत्री हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन मलबे की चपेट में आकर फंस गए. जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
मलबे में वाहनों की फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद यात्रियों को किसी तरह सकुशल बस से बाहर निकालकर उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. इसके बाद बारिश थमने के बाद बस और दूसरी गाड़ियों को मलबे से बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें : धामी’राज’ में कानून का बंटाधार! मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट, पुलिस ने 1 दिन पहले ही ब्रेफिक्र होकर घूमने की कही थी बात
बता दें कि भारी बारिश की वजह से जंगलों में भी पानी भर गया है. पानी आबादी क्षेत्र में सैलाब की तरह घुस गया है. शहर में कई जगहों पर गलियों और सड़कों में पानी भरा हुआ है. गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. चारों ओर जलभराव होने की वजह से लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें