
Patna News: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई. फ्लाइट उस समय लखनऊ के आसपास थी. यात्री की मौत के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई है.
पटना से दिल्ली के लिए विमान ने भरी थी उड़ान
जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 ने पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे. उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे विमान के क्रू मेंबर्स ने तुरंत पायलट को सूचित किया.
पायलट ने हालात को गंभीरता से लेते हुए नजदीकी चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट, लखनऊ पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. विमान ने लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की. लैंडिंग के बाद सतीश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए KGMU भेज दिया गया है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने सभी सुरक्षा मानकों का किया पालन
इस घटना के बाद विमान और एयरपोर्ट अधिकारियों ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया. सतीश के परिवार के सदस्यों ने भी इस अप्रत्याशित घटना पर शोक व्यक्त किया. सतीश की मौत के कारण उनके परिवार में गहरी दुख की लहर है. एयरलाइंस और एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा स्थिति का समुचित प्रबंधन किया गया, और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत, गर्दन और पैर में मिले चोट के निशान, जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का हुआ गठन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें