अजयारविंद नामदेव, शहडोल। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक ऐसी चीख गूंजी, जिसने पूरे प्लेटफॉर्म को दहशत और हैरानी में डाल दिया। पानी की तलाश में निकला एक यात्री महज एक भूल के कारण दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। उसने पानी की मशीन समझकर अपना हाथ बोतल क्रशर मशीन में डाल दिया। अगले ही पल मशीन के बेरहम ब्लेड उसकी जिंदगी पर भारी पड़ने लगे और स्टेशन पर मानो समय ही थम गया।

यह भी पढ़ें: मानसिक रोगी को किडनैप कर पीटा, करंट के झटके देकर अपने नाम करवाई करोड़ों की जमीन, कोर्ट ने 3 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

उमरिया जिले के मानपुर का रहने वाला 25 वर्षीय यात्री सत्यम गुप्ता प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ा था। पानी पीने की चाह में आज इतनी बड़ी भूल कर बैठा कि उसकी जिंदगी का रुख ही बदल गया। हाथ में बोतल लिए सत्यम ने गलती से पानी की मशीन समझकर अपना हाथ बोतल क्रशर मशीन में डाल दिया। अगले ही पल मशीन का तेज दबाव उसके हाथ को अंदर खिंचता चला गया और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। 

यह भी पढ़ें: MLA संजय पाठक की बढ़ी मुश्किलें, HC ने विधानसभा सचिव के जरिए नोटिस भेजने के दिए निर्देश, जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने लगाए कई गंभीर आरोप

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर यात्री, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। सत्यम का हाथ इतनी गहराई तक फंस चुका था कि उसे निकालना लगभग असंभव लग रहा था। लगातार तीन घंटे तक चली रेस्क्यू की इस मुश्किल लड़ाई में लोहे की भारी मशीन को कटर से काटना पड़ा।

यह भी पढ़ें: ‘SIR’ के काम के दौरान बीमार पड़ रहे BLO, प्रशासन को सताई चिंता, SDMO को पत्र लिखकर की तत्काल मदद उपलब्ध करवाने की मांग

कड़ी मेहनत के बाद सत्यम को मशीन से तो बाहर निकाल लिया गया। लेकिन उसका हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। मेडिकल कॉलेज ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए हाथ का पंजा काटने का कठिन निर्णय लिया। आरपीएफ के मुताबिक सत्यम नशे में था और इसी वजह से उसने बोतल क्रशर को पानी की मशीन समझने की गलती की। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H