कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन में बड़ा हादसा टल गया। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। जिसके बाद देवदूत बनकर पहुंचे आरपीएफ कांस्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए उसकी जान बचाई। घटना प्लेटफार्म में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। 

यह भी पढ़ें: MP में 40-50 लाख वोटरों को बाहर करने की BJP की साजिश: उमंग सिंघार का चुनाव आयोग पर हमला, कहा- लोकतंत्र की सफाई हो रही, भाजपा बोली- फर्जी वोटर हटने से कांग्रेस परेशान

दरअसल, घटना कल मंगलवार की है जब अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म 3 में पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, नागपुर जा रहा उत्तर प्रदेश का लखनऊ निवासी निखिल जायसवाल B1 कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगा। गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से यात्री चढ़ नहीं सका और उसका पैर फिसल गया। जिसकी वजह से उसका पैर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। 

यह भी पढ़ें: चलती बाइक पर निकला सांप: शख्स के उड़े होश, कूदकर बचाई जान, Video वायरल 

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद आरपीएफ आरक्षक राजबहादुर सिंह पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए यात्री को फ़ौरन खींचकर निकाला और उसकी जान बचाई। आरपीएफ जवान की बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हादसे में पैसेंजर को मामूली चोटें आई है। आरपीएफ कर्मियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाकर यात्री को रवाना किया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H