Air India: दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने दूसरे पैसेंजर पर पेशाब कर दिया. एयर इंडिया ने इस घटना की जानकारी DGCA को दी है. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू (Kinjarapu Ram Mohan Naidu) ने कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगी. इस घटना को लेकर एयर इंडिया का बयान भी सामने आया है.

कांग्रेस अधिवेशन: राहुल गांधी ने फिर दोहराया जातिगत जनगणना का मुद्दा, बोले- वक्फ बिल संविधान पर हमला

बुधवार को दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने एक अन्य यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया. जानकारी के मुताबिक एअर इंडिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की सूचना दे दी है. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय इस मामले का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से इस पर चर्चा करेगा. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा, अगर कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

ट्रंप पर ड्रैगन का पलटवार, चीन ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाया 84% एक्स्ट्रा टैरिफ

पूरे मामले पर एयर इंडिया का बयान आया है. एयर इंडिया ने बताया कि 9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट (AI2336) के केबिन क्रू को यात्री की हरकत के बारे में सूचना दी गई थी. एयर इंडिया ने कहा कि, नियमों का पालन करते हुए मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई.

ट्रंप टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से अमेरिका भेजे 5 विमान भरे iPhones, रिपोर्ट में हुआ खुलासा…

एयर इंडिया ने आगे बताया कि, उस यात्री को चेतावनी देने के अलावा हमारे क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों से शिकायत करने में मदद की पेशकश की, जिसे उस समय उसने मना कर दिया. इस घटना में आरोपी के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई बनती है तो उसके लिए स्वतंत्र समिति बुलाई जाएगी. एयर इंडिया ऐसे मामलों में डीजीसीए द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करना करता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m