सोहराब आलम/मोतिहारी: भारत-नेपाल सीमावर्ती स्टेशन रक्सौल से प्रयागराज जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में शनिवार को जबरदस्त भीड़ देख गई. महाकुंभ में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन में सवार हुए. यात्रियों को बैठने की जगह तक नहीं मिली. 

यात्रियों की उमड़ी भीड़

दरअसल, महिलाएं भी खिड़की के माध्यम से प्रवेश करने का प्रयास करने लगी. कई यात्रियों ने महिलाओं को खिड़की से अंदर चढ़ने में मदद की. ट्रेन के दरवाजों और गलियारों यात्रियों की भीड़ से भरी पड़ी थी. किसी भी कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं बची. यात्रियों को खड़े-खड़े यात्रा करनी पड़ रही है. रक्सौल जंक्शन पर ट्रेन खुलने से पहले ही यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर उमड़ पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहटा एयरपोर्ट को बनाने का रूसी कंपनी को मिला वर्क ऑर्डर, 459 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार