सुमन शर्मा, कटिहार. ट्रेन का टिकट कंफर्म होने के बावजूद भी यात्री शौचालय में सफर करने को मजबूर हैं. महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में भीड़ की हालत यह तस्वीर बयां करने के लिए काफी है. प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए अब महज कुछ ही दिन रह गया है, ऐसे में रेलवे स्टेशनों में भीड़ और बेकाबू होता नजर आ रहा है.

भीड़ से यात्रियों का बुरा हाल

सबसे बड़ी परेशानी ट्रेनों में ऐसे यात्रियों की हो रही है, जो महाकुंभ में स्नान करने के अलावा अन्य जरूरी काम के लिए सफर करने के लिए मजबूर है. सामने आई तस्वीर कटिहार जंक्शन के सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन की है, जो जोगबनी से शुरू होकर प्रयागराज होते हुए दिल्ली तक की दूरी तय करता है. इस खचाखच भरे भीड़ वाले ट्रेन में लोग किस तरह से शौचालय के अंदर बैठकर सफर कर रहे है.

यह तस्वीर अपने आप में बेकाबू भीड़ को बयां करने के लिए काफी है. ट्रेन के मेन गेट पूरी तरह लोगों की भीड़ के कारण पैक हो चुका है. अब ऐसी स्थिति में आपातकालीन खिड़की मानो मुख्य द्वार बन गया है. लोग कुंभ स्नान के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है, जिसके कारण अन्य जरूरी कामों के लिए सफर करने वाले यात्री पूरी तरह परेशान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: महाकुंभ में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने लगाई डुबकी, कहा- ‘यह अवसर फिर मुझे पाने के लिए तीन जन्म लेना पड़ेगा’