अल्मोड़ा. दिवाली पर प्रवासी घरों को लौटने लगे हैं. बस स्टेशन में बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ जुट रही है. उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस नहीं मिल रहीं. दिवाली पर भी परिवहन निगम सभी रूट पर बस का संचालन नहीं कर पा रहा है. इससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वे टैक्सी में ऊंचा किराया देकर धक्के खा रहे हैं. लंबे समय से चार रूट पर बस का संचालन ठप होने से यात्री परेशान हैं.
दिवाली मनाने के लिए प्रवासियों के घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह तड़के से ही नगर के रोडवेज स्टेशन में यात्रियों की भीड़ रही. त्योहारी सीजन में भी रोडवेज बस का संचालन पटरी पर नहीं आने से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना करना पड़ा. बीते छह माह से टनकपुर, लमगड़ा, बेतालघाट, देहरादून रूट पर बस का संचालन ठप है जो अब भी सुचारु नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में छाए रहे बादल, 9 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान
इन बस के संचालन के लिए निगम के पास चालक-परिचालक नहीं हैं. यात्री परेशानियों का सामना करते हुए जिला मुख्यालय तो पहुंचे लेकिन लमगड़ा, बेलाघाट रूट पर स्थित गांवों तक पहुंचने के लिए प्रवासियों को ऊंचा किराया देकर टैक्सी के भरोसे सफर करना पड़ रहा है. अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार के अनसार, चालकों की कमी के चलते सेवाएं स्थगित हैं. पर्याप्त बस संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं.