शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में अचानक एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जब तक विमान यहां उतरा उसकी मौत हो चुकी थी।  

मंत्रालय की सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक ने RSS का नेता बताकर बनवाया पास, FIR दर्ज 

बताया जा रहा है कि अकासा एयर के विमान ने सुबह 9-10 बजे के बीच वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। शेड्यूल के हिसाब से उसे दोपहर 1 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन इसी बीच विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

इधर विमान के क्रू ने एटीसी से संपर्क किया और पूरी स्थिति बताते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी। इमरजेंसी को देखते हुए तत्काल विमान को भोपाल में लैंडिंग की अनुमति दी गई। विमान भोपाल में उतरा, तत्काल मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। हालांकि अभी यात्री के संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m