नई दिल्‍ली. दिल्ली मेट्रो में यात्री जल्द ही मोबाइल और क्यूआर कोड से सफर कर सकेंगे. इसके लिए 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. यह सिस्टम मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट पर लगाया जा रहा है. सभी स्टेशनों पर एक या दो ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट लगाए जा रहे हैं. जामिया नगर और लाल किला स्टेशन समेत कई स्टेशनों के गेट बदल दिए गए हैं.

सभी मेट्रो लाइनों पर एनसीएमसी की सुविधा शुरू होनी है. कुछ मेट्रो स्टेशनों पर इस सिस्टम को लगा दिया गया है. अगले साल तक यात्रियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी. मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा. रुपे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से यात्रियों को सफर का मौका देने के लिए एएफसी गेट अपग्रेड किए जा रहे हैं. इससे यात्रियों को किसी भी कार्ड से मेट्रो में सफर करने की सुविधा होगी. एएफसी गेट पर कार्ड स्वैप करते ही किराया कट जाएगा. गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद निकासी के लिए भी एएफसी गेट पर कार्ड से किराये का भुगतान संभव होगा.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले ही QR-Code से टिकट लेने की सुविधा उपबल्ध है. लेकिन, इसमें कुछ दिक्‍कतें हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को बैंकों के साथ मिलकर दूर करने का प्रयास कर रहा है. इस लाइन पर मोबाइल पर क्यूआर स्कैन कर या प्रिंटेड क्यूआर खरीदकर यात्री सफर कर रहे हैं. इससे यात्रियों को टोकन और मेट्रो स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती.

स्मार्ट कार्ड के जरिये सफर करने वालों को किराये में छूट दी जा रही है. इसका मकसद यात्रियों के बीच एनसीएमसी को लोकप्रिय बनाना है. मेट्रो यात्रियों को फिलहाल मेट्रो में सफर करने के लिए टोकन और स्मार्ट कार्ड का इस्‍तेमाल करना होता है. एनसीएमसी लागू होने से क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, क्यूआर कोड, एंड्रायड फोन आदि से किराए के भुगतान का विकल्‍प भी शामिल हो जाएगा.