सुशील खरे,रतलाम। मप्र के रतलाम रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात समय से पहले पहुंची एक ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ ऐसा किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. यात्रियों के आनंद को देखते हुए देखने वालों के भी मुंह से यही निकला की जीना इसी का नाम है.
रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एक ट्रेन निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले ही पहुंच गई. धार्मिक यात्रा पर जा रहे ट्रेन में सवार यात्रियों ने इस अवसर का भी भरपूर आनंद लिया और स्टेशन पर जमकर गरबा और वेस्टन डांस किया.
दरअसल बांद्रा से हरिद्वार के लिए इन बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस क्रमांक 22917 ट्रेन चल रही है. बुधवार रात को यह ट्रेन जैसे ही रतलाम स्टेशन पहुंची, तो एक कोच से बड़ी संख्या में यात्री उतरे और उन्होंने गरबा करना शुरू कर दिया. पहले तो स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री और उन्हें छोड़ने आए उनके परिजन को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में मामला पता चला तो वे भी आनंदित हो उठे. यात्रियों के इस तरह गरबा करने के नजारे को स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया.
एक स्टूडियो फोटोग्राफर को अपने परिचित से यह वीडियो मिला और उन्होंने हमसे साझा किया. उनके अनुसार स्टेशन पर अपने परिजन को छोड़ने गए उनके एक मित्र ने जिज्ञाशा शांत करने के लिए यात्रियों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनका 90 यात्रियों का ग्रुप है, जो गुजरात से केदारनाथ की यात्रा के लिए निकला है.
सफर आनंददायक और यादगार रहे इसलिए इसका कोई भी मौका वे नहीं गंवाना चाहते थे. ट्रेन के रतलाम आने का समय 22:35 बजे (रात 10.35) बजे का है और 22.45 पर आगे लिए रवाना होती है. बुधवार को यह ट्रेन तय समय से करीब 20 मिनट पहले ही रतलाम पहुंच गई. इसलिए उन्होंने कोच में बैठकर समय बिताने के बजाय स्टेशन पर गरबा कर आनंद लेना उचित समझा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक