शब्बीर अहमद, भोपाल। ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार तकनीकी बदलाव भी करता रहता है। इसी कड़ी में जबलपुर मंडल में पथरिया रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी कार्य चल रहा है। इसके चलते इस रूट से गुजरने वाली भोपाल, बिलासपुर,बीना, दमोह सहित 6 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट को बदला गया है। इसलिए यात्रा से पहले यात्री सूची जरूर चेक कर ले। 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

1) दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा रद्द रहेगी। 

2) दिनांक 01 से 07 दिसम्बर 2024 तक कटनी मुड़वारा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा-बीना रद्द रहेगी। 

3) दिनांक 30 नवम्बर से 07 दिसम्बर 2024 तक बीना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01885 बीना-दमोह रद्द रहेगी। 

4) दिनांक 01 से 08 दिसम्बर 2024 तक दमोह से रवाना होने वाली गाडी संख्या 01886 दमोह-बीना रद्द रहेगी। 

5) दिनांक 03 से 07 दिसम्बर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

6) दिनांक 01 से 05 दिसम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

1) गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 02 एवं 06 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

2) गाड़ी संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 30 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी। 

1 से 7 दिसम्बर 2024 तक निम्न रेलगाड़ियाँ पथरिया स्टेशन पर नहीं रुकेगी  

1) गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

2) गाड़ी संख्या 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

3) गाड़ी संख्या 22181/22182 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

4) गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

5) गाड़ी संख्या 11703/11704 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप। 

6) गाड़ी संख्या 11071/11072 एलएलटी-बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 07-07 ट्रिप। 

7) गाड़ी संख्या 22911/22912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 03-03 ट्रिप। 8) गाड़ी संख्या 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का दोनों दिशाओ में 01-01 ट्रिप। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m