हेमंत शर्मा, इंदौर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से दो बड़ी ट्रेन अपडेट सामने आई हैं। पहली खबर पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली लोकप्रिय हेरिटेज ट्रेन को लेकर है, जबकि दूसरी सूचना उज्जैन-सीहोर रूट पर त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी है।
9 अगस्त को हेरिटेज ट्रेन नहीं चलेगी
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन (गाड़ी संख्या 52965/52966) को 9 अगस्त, 2025 को अपरिहार्य कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन खासकर पर्यटन प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसका संचालन सामान्य दिनों में पातालपानी और कालाकुंड के बीच होता है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ 9 अगस्त का फेरा रद्द किया गया है। बाकी सभी दिनों में यह ट्रेन पूर्ववत समय और कोच संरचना के अनुसार चलती रहेगी।
उज्जैन-सीहोर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें
त्योहारी भीड़ को देखते हुए 6 से 8 अगस्त, 2025 तक उज्जैन और सीहोर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09315/09316 – उज्जैन-सीहोर स्पेशल
09315 उज्जैन से सुबह 11:50 बजे चलकर 14:40 बजे सीहोर पहुंचेगी।
09316 सीहोर से दोपहर 15:10 बजे रवाना होकर 17:40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
ठहराव: दोनों दिशाओं में ट्रेन का मक्सी और शुजालपुर स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 09319/09320 – उज्जैन-सीहोर-उज्जैन स्पेशल
09319 उज्जैन से सुबह 10:00 बजे चलकर 13:10 बजे सीहोर पहुंचेगी।
09320 सीहोर से दोपहर 13:40 बजे रवाना होकर 17:05 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
समय-सारणी की पुष्टि कर लें
ठहराव: दोनों ओर से चलने वाली इस ट्रेन का तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, शुजालपुर और कालापीपल स्टेशनों पर ठहराव होगा। रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले समय-सारणी की पुष्टि जरूर कर लें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें