शब्बीर अहमद, भोपाल। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर जरूरी है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खण्ड का दोहरीकरण के तहत महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी एवं कंजिया स्टेशन पर 21 से 24 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। नॉन इंटर लॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ रेल गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने तथा कुछ गाडिय़ों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
मार्ग परिवर्तन-
1- दिनांक 19.12.2021 एवं 22.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसी प्रकार दिनांक 20.12.2021 एवं 22.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली रेल गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
2- दिनांक 20.12.2021, 21.12.2021 एवं 23.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसी प्रकार दिनांक 19.12.2021, 21.12.2021 एवं 23.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।
आंशिक निरस्त गाडिय़ां-
1- गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस दिनांक 21.12.2021 से 24.12.2021 तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी तथा गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
2- दिनांक 21.12.2021 से 24.12.2021 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी। इसी प्रकार दिनांक 22.12.2021 से 24.12.2021 तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन से प्रारंभ होकर गन्तव्य को जायेगी। उक्त अवधि में दोनों रेल गाडिय़ाँ गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक