अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बाढ़ और जल भराव की स्थिति है। बाढ़ फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। राहत और बचाव काम जारी है। इधर कई जिलों के रेल पांत तक पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रतलाम और गुना जिले में रेल पांत पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। वहीं रेल लाइन डो़ने के काम के कारण भोपाल से गुजरने वाली छह ट्रेनों को भी निरस्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा रेल खंड में रेल लाइन जोड़ने के काम के चलते 6 ट्रेन निरस्त रहेगी। इनमें इंदौर पुरी एक्सप्रेस आज निरस्त रहेगी। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस कल निरस्त रहेगी। हमसफर एक्सप्रेस 24 और 25 अगस्त को निरस्त, पुरी- इंदौर एक्स्प्रेस 25 अगस्त को कैन्सिल और जोधपुर पुरी एक्सप्रेस 27 अगस्त को निरस्त रहेगी।
सुशील खरे, रतलाम। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से रतलाम रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियां पानी में डूब गई है। अति महत्वपूर्ण एवं व्यस्ततम दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन की यह स्थिति है। रेलवे के अधिकारी मौके पर, पटरियों पर वाटर लेवल की जांच की जा रही है।
शेखर उप्पल, गुना। जिले में भारी बारिश के कारण रुठियाई मक्सी रेल ट्रैक पर ही रोक दिया गया है। जंजाली के पास स्थित पार्वती नदी का पानी पुल पर आ गया है। रेल पटरियां डैमेज हो गई है। पटरियों पर पानी भर गया है। इंदौर, उज्जैन रूट की सभी ट्रेनों को निशातपुरा होकर चलाई जा रही है। कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।
भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित है।गुना-मक्सी लाइन पर जलभराव हो गया है। मोहनपुरा डैम और आसपास के इलाकों में भी जलभराव है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने कुछ गाड़ियां निरस्त और कुछ के रूट बदलने का फैसला लिया है। मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस और ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, और दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनें आंशिक निरस्त की गई है। इनमें कोटा इंदौर एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर समाप्त होगी और बीना नागदा एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर समाप्त होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक