प्रतीक चौहान, रायपुर। त्योहारी सीजन को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 39 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाई जाएंगी। भारतीय रेल ने देशभर में त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है, जो 2024 अतिरिक्त फेरे सुनिश्चित करेंगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन 39 विशेष ट्रेनों में से 8 ट्रेनें इसके क्षेत्र से होकर चलेंगी, जो मुख्य रूप से पटना, शालीमार, निजामुद्दीन, सुलतानपुर जैसे प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेंगी। ये ट्रेनें उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के बड़े स्टेशनों से ग्रामीण इलाकों तक यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाएंगी, ताकि लोग अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मना सकें।
भारतीय रेल ने बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक ट्रेनों की योजना बनाई है, जिनका नोटिफिकेशन जारी होना शुरू हो चुका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की यह पहल यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अवसर प्रदान करेगी। अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन पूछताछ केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।
बता दें कि त्योहारी सीजन में रेलवे 12 ट्रेनों को अलग-अलग फेरे में चलाकर कुल 39 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी। जो इस प्रकार है-

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें