नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के बाद अब 12 मई से फिर यात्री ट्रेन चलना शुरू होंगी. पहले चरण में नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 15 रूट पर ट्रेन चलाई जाएंगी. इसके बाद स्थिति को देखते हुए आगे ट्रेनों को विस्तार दिया जाएगा.
12 मई को छत्तीसगढ़ के लिए भी नई दिल्ली से ट्रेन चलेगी. सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन 12 मई को नई दिल्ली से रवाना होगी, जो ग्वालियर, झांसी, भोपाल, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन की इसी रूट पर मंगलवार को वापसी होगी. इसके बाद गुरुवार को यह नई दिल्ली से फिर रवाना होगी. बिलासपुर में एक दिन के विश्राम के बाद शनिवार को रिटर्न होगी.
नई दिल्ली के बिलासपुर के अलावा हावड़़ा, राजेंद्र नगर, डिब्रूगढ़, जम्मूतवी, बेंगलुरू, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई सेंट्रल, रांची, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मडगांव, सिकंदराबाद, अगरतला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.