Bihar News: मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है. रेलवे ने लाइन दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 27 जनवरी से 29 जनवरी के बीच कई ट्रेनों को रद्द और कुछ के रास्ते बदले हैं. कुल 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि 6 ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाया जाएगा. मुजफ्फरपुर-रक्सौल और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनें प्रभावित हैं. कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं.
ट्रेनों का परिचालन बाधित
दरअसल, रेलवे ने मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित किया है. इसका कारण रेल लाइन के दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य बताया गया है. नॉन-इंटरलॉकिंग का मतलब है कि सिग्नल और पॉइंट्स को एक साथ जोड़कर नियंत्रित करने की व्यवस्था को थोड़े समय के लिए हटा दिया जाता है, ऐसा रेलवे ट्रैक पर काम करने के लिए किया जाता है. इससे ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है. इस काम के चलते 5 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 27 जनवरी से 29 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाया जाएगा. यानी वे अपने पूरे रूट पर नहीं चलेंगी, बल्कि आधे रास्ते से ही वापस लौट आएंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63311 और 63312) 29 जनवरी तक रद्द रहेंगी.
- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63342 और 63309) 27 जनवरी से 29 जनवरी तक रद्द रहेंगी.
- मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63314) और मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर (63341) भी 27 जनवरी से 29 जनवरी तक नहीं चलेंगी.
- नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर (63338) और मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर (63313) भी 27 से 29 जनवरी तक रद्द की गई हैं.
- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस (15215 और 15216) 29 जनवरी को रद्द रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में FCI कर्मी की गोली मारकर हत्या, मनेर में मिला शव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें