Mahakumbh 2025 E-pass. आध्यात्म और संस्कृति के संगम महाकुंभ 2025 के शुभारंभ को अब गिनती के ही दिन बच गए हैं. तैयारियां पूरी है, साधु-संत भी मेला परिसर पहुंच चुके हैं. सारी व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. इंतजार है बस मेले के आगाज का. पौष शुक्ल पूर्णिमा (13 जनवरी) पर पहले शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेले का श्री गणेश हो जाएगा. लाखों साधु-सन्यासी संगम में डुबकी लगाएंगे. साथ ही देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालु भी इस पावन अवसर का लाभ उठाएंगे. इन सबके बीच मेले में आने वाले वीआईपी, अखाड़े, मीडिया, पुलिस, संस्था और आपात सेवा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिहाज से मेला प्रशासन सभी के लिए पास जारी करेगा.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में सुरक्षा के तहत 6 रंग के ई-पास जारी किए जाएंगे. जिसके जरिए वीआईपी, अखाड़े, मीडिया, पुलिस, संस्था और आपात सेवा कर्मचारियों को मेला परिसर में आने-जाने की अनुमति होगी. प्रशासन इन सभी के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी करेगा. जिसमें-
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : अब नकली बाबाओं की खैर नहीं… महाकुंभ में नहीं हो सकेगी इनकी एंट्री, जारी होगी ये नई व्यवस्था
- VIP के लिए सफेद
- अखाड़ों के लिए केसरिया
- मीडिया के लिए आसमानी
- पुलिस के लिए नीला
- संस्थाओं के लिए पीला
- आपातकाल सेवाओं के लिए लाल रंग का ई-पास निर्धारित होगा.
श्रद्धालुओं के लिए ये सुविधा रहेगी मददगार
इसके अलावा सुविधाओं का ध्यान भी रखा गया है. सरकार की ओर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कई व्यवस्थाएं की गई है. जैसे अब महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी नहीं पड़ेगी. रेल कर्मियों की जैकेट पर खास तरह के क्यूआर कोड अंकित किए जाएंगे. जिसे स्कैन करने के बाद रेल टिकट बनेंगे. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने यह कदम उठाया है. इस पहल से यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें घंटो टिकट के लिए लाइन लगना नहीं पड़ेगा.
महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं. उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकटिंग प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है. इस बारे में बताते हुए प्रयागराज रेल मण्डल के सीनियर पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान, रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी प्रयागराज जंक्शन पर हरे रंग की जैकेट पहन कर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें