संतोष गुप्ता, जशपुर– प्रेमी के साथ प्रेमिका ने रात गुजारी और दिन होने पर अपने घर जाने लगा. तब प्रेमिका ने उसे अपने साथ ले जाने की जिद्द की. लेकिन उन्होंने साथ ले जाने से इंकार कर दिया. इस पर प्रेमिका अपने प्रेमी से जिस्म के भूखे कहकर झगड़ने लगी. इससे आवेश में आकर प्रेमी ने उस पर पत्थर से जोरदार हमला कर दिया. उसकी वहीं मौत हो गई. यह खुलासा जशपुर के दोकड़ा पुलिस ने किया है.
दिसंबर 2018 के 22 तारीख को आरोपी छुट्टी में तमिलनाडू से अपने गांव कोरंगाबहला आया हुआ था. 28 दिसंबर को रजनी महावीर से मिलने के बहाने अपने घर से लमटी टोंगरी जंगल गई थी. जहां उसका प्रेमी महावीर पैकरा पहले से उसका इंतजार कर रहा था. 28 तारीख को दोनों जंगल में ही आग जलाकर रात बिताए.
29 दिसंबर को महावीर से रजनी तमिलनाडू साथ ले जाने की जिद्द करने लगी, जिद्द से गुस्से में आकर महावीर ने रजनी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे मौके पर ही रजनी की मौत हो गई. हत्या के बाद घटना स्थल से आरोपी महावीर अपने मोबाईल को स्वीच ऑफ कर फरार हो गया. आरोपी रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पुनः अपना मोबाइल ऑन कर तमिलनाडू रवाना हो गया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी को पूछताछ के बहाने दोकड़ा चौकी लेकर आई. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पुलिस ने बताया कि रजनी चौहान (32 ) के हत्यारे महावीर राम (31) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महावीर राम निवासी कोरंगाबहला और मृतका रजनी चौहान एक ही गांव के रहने वाले हैं. पिछले कई वर्षों से मृतका और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी महावीर पैकरा तमिलनाडू में बोरवेल्स गाड़ी में काम करता था. जब भी छुट्टी में आता, वह मृतका से चोरी-छिपे मिलता, फिर लौट जाता था.