चंडीगढ़ . पासपोर्ट बनने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है. चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने 29 अप्रैल को छुट्टी वाले दिन 3000 पासपोर्ट आवेदकों को अप्वाइंटमेंट देने का फैसला लिया है.
ये अप्वाइंटमेंट चंडीगढ़, अंबाला और लुधियाना पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए मिलेंगे. इसके लिए मंगलवार सुबह 11 बजे पासपोर्ट इंडिया की बेवसाइट पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट शुरू हो जाएगी. ऐसे में सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. गौर हो कि सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को तीन महीने का इंतजार करना पड़ रहा था. वहीं, तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लोग दो महीने तक का इंतजार कर रहे थे.
चंडीगढ़ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए एक दिन में लगभग 1700 अप्वाइंटमेंट दी जातीं हैं, जिसमें 1200 सामान्य अप्वाइंटमेंट के पासपोर्ट बनाए जाते हैं. वहीं, 320 तत्काल अप्वाइंटमेंट के बनाए जाते हैं. इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सार्टिफिकेट के लिए 170 लोगों को अप्वाइंटमेंट दी जाती है.

- ओडिशा : बालेश्वर में पटरी खिसकी, मेंटेनेंस के लिए कई ट्रेनें रद्द रहीं, कुछ आज भी नहीं चलेगी
- सीएम नवीन पटनायक ने दी प्रदेशवासियों को सौगात, 26 अत्याधुनिक 108 एम्बुलेंस का लोकार्पण
- सिक्किम बाढ़ में लापता 23 जवानों में से एक था ओड़िशा का बेटा सरोज, 7 महीने पहले हुई थी शादी
- स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाई की याचिका, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने वकील से पूछा ‘याचिका’ को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं… जानिए फिर क्या हुआ
- राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: ASI पर तलवार से किया हमला, आरोपी फरार