रायपुर। एबीवीपी द्वारा सतनामी समाज के गुरु घासीदास के फोटो वाला पोस्टर डस्टबीन मेें चिपकाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है. एबीवीपी द्वारा मामले में माफी मांगे जाने के बाद भी रविवार को सतनामी समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा तेलीबांधा थाना का घेराव किया गया.

समाज के आक्रोशित कार्यकर्ता थाना में ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष मंडावी और प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल वहां पहुंचकर उनसे माफी मांगे और इस मामले में प्रेस वार्ता लेकर खेद प्रकट करें. समाज के लोगों ने इसके लिए एबीवीपी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगी जाती तो वे लोग प्रदेश भर में उग्र प्रदर्शन करेंगे और इसकी जिम्मेदारी एबीवीपी की ही होगी.

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को सतनामी समाज ने इसी मामले में एबीवीपी कार्यालय में पहुंचकर तोड़-फोड़ की और तालाबंदी कर दी. गौरतलब है कि एबीवीपी द्वारा 21 से 23 जनवरी तक 50 वां प्रदेश अधिवेशन का आयोजन किया गया है. आयोजन का पोस्टर मेरीन ड्राइव में रखे डस्टबीन में भी चिपका दिया गया. जिसकी वजह से समाज में आक्रोश है.