ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह को आज रेप केस में सजा सुनाई गई। मोहाली की जिला अदालत ने बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 3 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था। बता दें कि यह मामला 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा करके बहकाया और मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसकी मांगें नहीं मानेगी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।
खुद को बताया था निर्दोष
यह सजा ऐसे समय में दी गई है जब पादरी 28 फरवरी को दर्ज यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में जांच का सामना कर रहा है। कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की ओर से उसके खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।
महिला को पीटने का वीडियो वायरलमोहाली पुलिस ने 25 मार्च को पादरी के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया था। इससे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला से बहस कर रहा था और उसे थप्पड़ मार रहा था। वो इस दौरान महिला पर पहले किताब फैंकता है और फिर उसके पास जाकर मारपीट करता है।
- छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने की घटना पर सर्व समाज में आक्रोश, 6 नवंबर करेंगे धरना प्रदर्शन…
- Bihar Assembly Elections 2025: पहले चरण की वोटिंग शुरू, सीएम भजनलाल ने की ये अपील
- आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार बस पलटी, नींद में थे अधिकतर यात्री, संभलने तक का नहीं मिला मौका, 40 से ज्यादा…
- चुनाव के बीच कई जगहों पर ईवीएम खराब, लालगंज में वोट चोर के नारे, राघोपुर में भी मतदान रुका, मुजफ्फरपुर मतदान का बहिष्कार, पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबीयत
- ‘जनता का मूड तय’, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में किया मतदान, मोकामा सीट को लेकर किया ये बड़ा दावा

