ईसाई धर्मगुरु पादरी बजिंदर सिंह को आज रेप केस में सजा सुनाई गई। मोहाली की जिला अदालत ने बजिंदर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 3 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया था। बता दें कि यह मामला 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश ले जाने का वादा करके बहकाया और मोहाली के सेक्टर 63 स्थित अपने आवास पर उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो भी बना लिया। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर वह उसकी मांगें नहीं मानेगी तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।
खुद को बताया था निर्दोष
यह सजा ऐसे समय में दी गई है जब पादरी 28 फरवरी को दर्ज यौन उत्पीड़न के एक अन्य मामले में जांच का सामना कर रहा है। कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की ओर से उसके खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है। सिंह ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।
महिला को पीटने का वीडियो वायरलमोहाली पुलिस ने 25 मार्च को पादरी के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया था। इससे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पादरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कथित तौर पर एक महिला से बहस कर रहा था और उसे थप्पड़ मार रहा था। वो इस दौरान महिला पर पहले किताब फैंकता है और फिर उसके पास जाकर मारपीट करता है।
- बीजेपी में तीन दिन लगातार चलेगा बैठकों का दौर: 29 को विधायक दल की बैठक, 31 को संसदीय दल की मीटिंग, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- ‘जब ॐ नमः शिवाय सुनता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं…’, तमिलनाडु के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, चोल राजा की 1000वीं जयंती पर अपर्ति की श्रद्धांजलि
- ‘मन की बात’ में छाया ओडिशा, पीएम मोदी ने की संथाली साड़ी और संकीर्तन मंडली की सराहना
- यहां अंतिम सफर भी नहीं आसान: मुक्तिधाम रोड पर जलभराव, घुटनों तक पानी में चलकर शमशान तक पहुंचाया शव
- मनसा देवी मंदिर हादसा : घायलों से मिलने पहुंचे सीएम धामी, घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश