Captain vs Captain Showdown: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत को 340 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे पार करने में टीम नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पैट कमिंस ने मैच के 17वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। इसी के साथ पैट कमिंस ने कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में एक ऐसा कीर्तिमान रच दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। कौन सा है वह कीर्तिमान? आइए विस्तार से जानते हैं।

पैट कमिंस ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि रोहित शर्मा के विकेट के साथ पैट कमिंस ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वह कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, मेलबर्न टेस्ट से पहले टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान चार बार आउट किया था। इस मुकाबले की दोनों पारियों में कमिंस ने रोहित का विकेट लिया। ऐसे में अब 6 बार रोहित का शिकार कर कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में पैट कमिंस नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कप्तान वर्सेस कप्तान की जंग में 5-5 बार रिची बेनाउड ने टेड डेक्सटर को और इमरान खान ने सुनील गावस्कर को आउट किया था।

कप्तान vs कप्तान की जंग के धुरंधर


क्रमांक
कप्तान (आउट किए गए)कप्तान (आउट करने वाले)आउट करने की संख्या
1रोहित शर्मापैट कमिंस6
2टेड डेक्सटररिची बेनाउड5
3सुनील गावस्करइमरान खान5
4गुलाबराय रामचंदरिची बेनाउड4
5क्लाइव लॉयडकपिल देव4
6पीटर मेरिची बेनाउड4

ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन से भारत को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H