टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच में क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ये खबर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को लेकर है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां का निधन हो गया है. इस समय कमिंस अपने घर पर ही हैं. मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां मारिया ने शुक्रवार को सिडनी में अपनी आखिरी सांस ली हैं. खबर है कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. यही वजह है कि कमिंस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच छोड़कर घर लौट गए थे. सीरीज में उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की कमान संभाला रखा है. Read More – Natural Fat Burner का काम करते हैं ये Food Items, अपनी डाइट में करें शामिल और वजन घटाएं …
इस समय भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा यानी आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए किया है.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर दुख जताया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट कर कमिंस की मां के निधन पर दुख जताया. साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मारिया को श्रद्धांजलि देने के लिए चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी पैट कमिंस (Pat Cummins) की मां मारिया कमिंस के निधन पर दुख जताते हुए एक ट्वीट किया है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएगी Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की जोड़ी, लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेगा ये कपल …
कैंसर से जूझ रही थीं कमिंस की मां मारिया
बता दें कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हाल ही में खुलासा किया था कि उनकी मां को 2005 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. वह हाल के कुछ हफ्तों में गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं. कमिंस ने कहा था कि वह सीरीज के बीच में ही घर लौट रहे हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) का कहना था कि मुझे लगता है कि इस समय मुझे मेरे परिवार के साथ होना चाहिए. मुझे मेरी टीम और क्रिकेट बोर्ड से पूरा सपोर्ट मिला है. मुझे समझने के लिए धन्यवाद.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक