India vs Australia combined odi All Time Playing 11: पैट कमिंस ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर अपनी सर्वकालिक वनडे प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने भारत के तीन दिग्गज क्रिकेटर्स को जगह है. रोहित-विराट उनकी टीम का हिस्सा नहीं बने.

India vs Australia combined odi All Time Playing 11: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 19 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीमों के बीच हमेशा से रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलती है और इस बार भी फैंस को वैसी ही कड़ी टक्कर की उम्मीद है. सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों को मिलाकर वनडे की अपनी सर्वकालिक संयुक्त प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. कमिंस ने प्लेइंग 11 में 2 दिग्गजों को जगह ना देकर सभी को चौंका दिया है. ये 2 स्टार वही हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा रनों की बारिश की.

पैट कमिंस ने किसी और को नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपनी सर्वकालिक वनडे टीम से बाहर रखा है. फैंस इसलिए हैरान हैं कि वनडे क्रिकेट में रोहित और विराट यही दो भारतीय बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा रहे हैं. चाहे ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं हो या भारतीय मैदान, रो-को ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों की झड़ी लगाई है. हालांकि कमिंस ने इस बात को साफ किया है कि वो सिर्फ पूर्व खिलाड़ियों को चुनेंगे और करंट खिलाड़ियों को नहीं.

पैट कमिंस की सर्वकालिक भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त XI

Star Sports से बातचीत में पैट कमिंस ने अपनी ऑल-टाइम XI शेयर की, जिसमें 8 ऑस्ट्रेलियाई और 3 भारतीय रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने टीम की ओपनिंग जोड़ी डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर की रखी है, जबकि मिडिल ऑर्डर में रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन जैसे दिग्गजों को चुना है. विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी को चुना गया है, जबकि गेंदबाज़ी आक्रमण में शेन वॉर्न, ब्रेट ली, ज़हीर खान और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास के दिग्गजों में शुमार हैं.

पैट कमिंस की सर्वकालिक भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त XI (Pat Cummins’ all-time India-Australia combined XI)

डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, शेन वॉर्न, ब्रेट ली, ज़हीर खान, ग्लेन मैकग्रा.

वनडे क्रिकेट में कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 48 मैचों में 2451 रन किए हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर विराट ने अब तक 29 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1,327 रन बनाए हैं. खास बात ये है कि वह ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (1,491 रन) और रोहित शर्मा (1,328 रन) हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का बल्ला भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ खूब बोला है. इस दिग्गज ने 30 मैचों में 1328 रन किए हैं. ऑस्ट्रेलिया की सरमजीं पर रोहित ने 53.24 की औसत से 5 शतक और 4 शतक ठोके हैं. उनका हाई स्कोर 171 है. अपने करियर में रोहित शर्मा ने 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. खास बात ये है कि वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H