Pat Cummins’ Sledging Practice: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी गत विजेता पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी, लेकिन टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को चैंपियंस ट्रॉफी के प्रचार वाले एक टीवी विज्ञापन में आइने के सामने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ स्लेजिंग का अभ्यास करते देखा जा सकता है। इस विज्ञापन में उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर तंज कसा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के प्रचार वाले टीवी विज्ञापन में कमिंस आइने के सामने शेविंग करते हुए कहते हैं, ‘आप ये पैड इसलिए पहनते हो ताकि अपनी पतली टांगों को छुपा सको। आपकी मूंछें बहुत गंदी दिखती हैं। ओये बेन, मैं तुम्हारे बारे में स्टोक्स नहीं हूं। हे पोप, बेहतर होगा कि आप प्रार्थना करना शुरू कर दें। हे कोहली, मैंने पहले कभी आपको इतनी धीमी बल्लेबाजी करते नहीं देखा। क्विंटन डी कॉक की तरह, मैं आपके लिए पैट कमिंस हूं।’
देखें VIDEO
कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस दूसरे बच्चे के जन्म और टखने में लगी चोट के चलते श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे। ऐसे में मुमकिन है कि वह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने एक स्थानीय रेडियो चैनल से बातचीत में संकेत दिए कि कमिंस एड़ी की चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी भागीदारी मुश्किल है। शो के दौरान उन्होंने कहा कि कमिंस ने किसी प्रकार से गेंदबाजी शुरू नहीं की है तो उनका खेलना मुश्किल है। ऐसे में हमें कप्तान की जरूरत होगी। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड दो शख्स हैं, जिनसे कप्तानी को लेकर हमारी बातचीत हो रही है। अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे तो हम इन दो से कप्तानी को लेकर बातचीत करेंगे।
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन
गौरतलब है कि पैट कमिंस का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रिकॉर्ड शानदार है। इस तेज गेंदबाज कप्तान ने अपने नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन बनाया है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस उम्मीद करेंगे कि पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लें ताकि जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेल सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें