पाताल भैरवी मंदिर: मानव सेवा एवं जन कल्याण के लिए विख्यात बर्फानी सेवा समिति शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां पाताल भैरवी मंदिर बर्फानी आश्रम परिसर राजनांदगांव में जड़ी-बूटी युक्त खीर का वितरण करेगी. शहर के मां पातालभैरवी मंदिर में 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर औषधीय खीर का वितरण किया जायेगा. इसके लिए खूब तैयारियां की जा रही हैं. लोक कल्याण के लिए हर साल इस दिन लगभग 27 वर्षों से दमा और दमा से पीड़ित लोगों को हर्बल खीर का प्रसाद वितरित किया जाता है. जिसे लेने के लिए 45 से 50 हजार से अधिक भक्त आते हैं. भक्तों के लिए यह वितरण निःशुल्क होता है. इस खीर में औषधि होती है जो अस्थमा और सांस संबंधी रोगों में राहत पहुंचाती है. यहां रातभर जागरण होगा और ब्रह्ममुहूर्त में भक्तों को खीर का वितरण किया जाएगा.
प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं
यहां प्रसाद लेने के लिए हजारों भक्त दूर-दूर से आते हैं. यहां ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से भी लोग पहुंचते हैं. खीर में अर्जुन की छाल और अन्य जड़ी-बूटियां मिलाई जाती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक