भोपाल। मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. पातालपानी स्टेशन का नाम बदलकर टंट्या भील रेलवे स्टेशन के नाम पर रखा जाएगा. नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज ने ऐलान किया है. इससे पहले भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया था.

EXCLUSIVE: मप्र में 1984 से अटका है पुलिस कमिश्नर सिस्टम, IAS लॉबी ने नहीं बढ़ने दिया IPS का पॉवर, NCRB के पूर्व डायरेक्टर का दावा 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25 दिसंबर अटलजी के जन्मदिन सुशासन दिवस से लेकर 26 जनवरी तक विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ और कैसे सुलभ हो, इस पर काम करेंगे. प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में खाद आपूर्ति की समीक्षा करें. धान खरीदी की समीक्षा करें. कल टीकाकरण महाअभियान है. इसे गति दें. सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सफल बनाएं.

टंट्या भील आदिवासियों के नायक माने जाते हैं. पातालपानी रेलवे स्टेशन उनका कार्यक्षेत्र है. अभी तक इंदौर के स्टेशन का नाम पातालपानी था, लेकिन अब इसे बदला जा रहा है. अब पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील के नाम पर रखा जाएगा. केंद्र से अनुमति मिलते ही नाम बदल जाएगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं. लेकिन सरकार आदिवासियों को रिझाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. यही कारण है कि पहले बिरसा मुंडा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता था. अब रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील के नाम पर रखा जा रहा है.

एक पद जनजातीय वर्ग को दे दें कमलनाथ: गृहमंत्री नरोत्तम बोले- एक व्यक्ति एक पद की बात आती है, तो कमलनाथ कह देते हैं मैं मप्र नहीं छोडूंगा 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus