रायपुर. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने पहली बार खुलकर ओपी चौधरी को बीजेपी की ओर से संभावित दावेदार बनाए जाने पर बयान दिया है. उमेश पटेल ने लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में कहा कि उन्हें अपनी जीत आज भी सुनिश्चित लग रही है. उन्होंने ओपी की दावेदारी पर कहा कि जो भी चुनौती बीजेपी पेश करेगी. कांग्रेस उसका मुकाबला करेगी.
ओपी चौधीरी की दावेदारी के मसले पर उमेश खुलकर बोलने से बच रहे थे. अब तक वे यही कह रहे थे कि ओपी अगर आते हैं तो उनका स्वागत है. पहली बार उन्होंने खुलकर कहा. उन्होंनेकहा कि बीजेपी को जो करना है, वो करे. कांग्रेस यहां अपना काम कर रही है, कांग्रेस यहां मज़बूत है. बीजेपी जो चुनौती पेश करेगी उससे लड़ेंगे.
पहले से चुनाव कठिन होने के मसले पर उन्होंने कहा कि कभी भी चुनाव एकतरफा नहीं होते. न पहले थे न अब होंगे. प्रतिद्वंदी चुनौती पेश करते हैं और आप उनसे लड़ते हैं. जिस तरह की चुनौती बीजेपी पेश करेगी. उसे स्वीकार करके आगे बढ़ेंगे.
जब उनसे पूछा गया कि जीत को लेकर वे कितने आश्वस्त हैं तो उन्होंने कहा कि पिता जी ने लंबे समय तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. उनका काम और जनता का उनसे लगाव है. पिछले कार्यकाल में मैंने जनता की नुमांइदगी की. जनता मेरे काम को अच्छा मानेगी तो नतीजा ज़ाहिर तौर पर हमारे पक्ष में ही रहेगा. हमें अपनी जीत सुनिश्चित लग रही है.