पंजाब भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पठानकोट से विधायक अश्वनी कुमार शर्मा के बड़े भाई राम प्रसाद शर्मा (आरपी शर्मा) का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आरपी शर्मा कुछ समय से बीमार थे और उनका इलाज चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा था। पिछले तीन दिनों से वह आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
आरपी शर्मा पावर ग्रिड से सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपने छोटे भाई अश्वनी शर्मा के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमेशा उनके लिए मजबूत समर्थन का आधार रहे। दोनों भाई एक संयुक्त परिवार के रूप में एक ही घर में रहते थे। उनका अंतिम संस्कार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे पठानकोट के सिविल अस्पताल के पास स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।
कौन हैं अश्वनी कुमार शर्मा ?
अश्वनी कुमार शर्मा पठानकोट से विधायक हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) व भाजपा के छात्र संगठन एबीवीपी से कॉलेज के दिनों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2007 से 2010 तक पंजाब भाजपा के महासचिव के रूप में कार्य किया। इसके अलावा, वह गुरदासपुर जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष और 2004 में पार्टी के युवा मोर्चा के प्रमुख भी रह चुके हैं। अश्वनी शर्मा पूर्व में भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भी रहे हैं।
- बड़ी खबर : ईडी की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया को लिया हिरासत में …
- ये कैसा विकास है! स्कूली बच्चों को खुद धोने पड़ रहे जूठे बर्तन, Video Viral, बीआरसी ने दिए जांच के आदेश
- पहली बार इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी: PM अली रिसीव करने पहुंचे एयरपोर्ट, पीएम मोदी का गले लगाकर किया स्वागत; खुद कार चलाकर होटल तक पहुंचाया
- पुलिस से होशियारी नहीं..! दरोगा की पिस्तौल छीनकर भागा बदमाश, फिर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई से हुआ घायल
- गाजर का हलवा खाकर हो गए हैं बोर, तो अब बनाएं गाजर की बर्फी



