पठानकोट। पंजाब के पठानकोट जिले के सोली भोली गांव से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पता चला है कि एक खेत में मोर्टार बम मिला है। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। खेत के पास जाने के लिए मना कर दिया गया।

जैसे ही पता चला की गांव के खेत में जिंदा मोर्टार है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इसकी सूचना सेना को भी दी और सेना की एक टीम मौके पर पहुंची और जिंदा मोर्टार को निष्क्रिय कर दिया।

बम को किया निष्क्रिय

जानकारी के अनुसार यह मोर्टार उनके बेटे ने बीर सिंह नामक व्यक्ति के खेत में देखा था और उसके बाद ही पुलिस को सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और मोर्टार बम को निष्क्रिय कर दिया गया है ।