पंजाब की पठानकोट पुलिस ने युवतियों के नाम से चल रही 8 फेक सोशल मीडिया अकाउंट की लिस्ट जारी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर किसी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आए तो सावधान होने की जरूरत है। जरूरी नहीं है कि रिक्वेस्ट भेजने वाली लड़की ही हो, वह देश की दुश्मन भी हो सकती है।
पुलिस का कहना है कि भारत पाक बॉर्डर से सटे होना के कारण एरिया काफी संवेदनशील है। देश के युवाओं को अश्लील वीडियो और दूसरे तरहों के ट्रैप में फंसाकर एजेंसियां उन्हें अपने चंगुल में फंसा रही हैं। बड़े पैमाने पर देश के दुश्मन सोशल मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
SSP बोले- अकाउंट्स पर लगा रहे लड़कियों की फोटो
SSP हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि पठानकोट जिला का कई किलोमीटर का एरिया पाकिस्तान की सीमा के साथ लगता है। कुछ ऐसी चीजों को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है। फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लड़कियों की फोटो और नाम लिखकर देश के बच्चों और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।
अश्लील वीडियो कॉल कर ठगने वाला गिरोह सक्रिय अक्सर देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया से लोगों का फोन नंबर लेने के बाद उन्हें अश्लील वीडियो कॉल की जा रही हैं। कॉल में दिखने वाली युवती सामने वाले को भी अश्लीलता के लिए उकसाती है। उनके चंगुल में आने के बाद आरोपी रुपयों की मांग करती है। बदमानी के डर से कुछ लोग रुपए दे देते हैं और पुलिस से शिकायत नहीं करते। इसी कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ने के साथ आरोपियों के भी हौसले बुलंद हो रहे हैं।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी