पठानकोट. पंजाब के पठानकोट जिले के मलिकपुर गांव में मंगलवार को एक खाली प्लॉट में संदिग्ध बम जैसी वस्तु मिलने से इलाके में दहशत फैल गई।
यह घटना हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद सामने आई है, जिसमें पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की कोशिश की थी, जिन्हें भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान कई जगहों पर बमों के अवशेष भी बरामद हुए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मलिकपुर गांव में एक खाली प्लॉट में सब्जियों को पानी दे रहे प्लॉट मालिक सुरजीत ने संदिग्ध बम जैसी वस्तु देखी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया। संदिग्ध वस्तु की जांच जारी है, और सुरक्षा के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।
भारत-पाक तनाव से जुड़ा मामला
यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव के बाद सामने आई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने मई में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों की कई कोशिशों को नाकाम किया था, जिसमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, जालंधर, और पठानकोट सहित कई शहरों को निशाना बनाया गया था। इन हमलों में इस्तेमाल किए गए ड्रोन और बमों के अवशेष पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में मिले हैं। पठानकोट में मिली यह संदिग्ध वस्तु भी उसी तनाव से जुड़ी हो सकती है।

पाकिस्तान की नापाक हरकतें
पंजाब के सीमावर्ती जिलों—अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, और पठानकोट—में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिशें आए दिन देखने को मिलती हैं। पंजाब एक सीमावर्ती राज्य होने के कारण पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों का मुख्य निशाना रहा है। हाल के तनाव में पाकिस्तान ने तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत के सैन्य और धार्मिक स्थलों, जैसे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने विफल कर दिया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है।
- CG Crime News : जंगल में खूनी वारदात! बुजुर्ग का मिला गर्दन कटा शव, गाय चराने निकला था
- राज ठाकरे का ‘सत्यानाश’: महाराष्ट्र निगम चुनाव में 22 शहरों में नहीं खुला खाता, मुंबई में दहाई का अंक भी पार नहीं कर पाई मनसे, ‘मराठी मानुस’ का एजेंडा चलाने वाले को मराठियों ने ही नकारा
- पटना: नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में सियासी जमावड़ा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पहुंचे NDA के कई दिग्गज
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे ‘राडा ऑटो एक्सपो 2026’ का भव्य शुभारंभ, रोड टैक्स में मिलेगी 50% की छूट
- SECL खदान में बड़ा हादसा, हाइड्रोलिक सिलेंडर फटने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

