अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में इन दिनों मुख्यमार्ग के दोनों तरफ पाथवे का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग पौने दो करोड़ रुपये की लागत से दो अलग-अलग टेंडर से नगरपालिका यह काम करवा रही है. लेकिन काम की शुरुआत से ही पाथवे निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.
हमारे करोड़ों रुपये पानी में बह जाएंगे
नगरवासियों के अनुसार, पाथवे निर्माण के शुरुआत में ही गुणवत्ता को लेकर लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर के एल चौहान ने भी नगर भ्रमण के दौरान नगरपालिका अधिकारी को सतत निगरानी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही थी. लेकिन अब भी निर्माणाधीन पाथवे की गुणवत्ता में कोई सुधार नजर नहीं देखा जा रहा है. लोगों ने फिर से इस पर कहा है कि जिस तरह निर्माण हो रहा है, यह केवल पैसे की बर्बादी है. गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. निर्माणाधीन पाथवे का बेस कमजोर है. आनेवाले बरसात में ही यह धराशायी हो जायेगा और हमारे करोड़ों रुपये पानी में बह जाएंगे.
घटिया तरीके से हो रहा निर्माण : नगरवासी
युवा नागरिक वासु ठाकुर ने कहा कि बहुत ही घटिया तरीके से निर्माण हो रहा है. ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही कोई अधिकारी ध्यान दें रहे हैं. लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से निर्माण हो रहा है, पर गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. आने वाले समय में सब सामने आ जायेगा.
ठेकेदार के अनुसार कर रहे काम : मजदूर
वहीं निर्माण कर रहे मजदूर भी कार्य की गुणवत्ता पर दबे जुबान कह रहे हैं कि सही नहीं हो रहा. लेकिन हम मजदूर हैं. ठेकेदार जैसा कहते हैं, हम वैसा कर रहे हैं.
जांच की जाएगी : नगरपालिका अधिकारी
नगरपालिका अधिकारी खिलोन्द्र भोई ने पाथवे की गुणवत्ता को लेकर कहा कि दो अलग-अलग टेडर से निर्माण हो रहा है और टेक्निकल जानकारी तो मुझे नहीं है, पर जांच करवाता हूं. सही नहीं पाया गया तो ठेकेदार पर कार्यवाही जरूर होगी.
अब देखना वाली बात होगी कि नगर विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी अब इनको लेकर क्या कार्यवाही करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक