पटियाला. पटियाला की सदर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नाकाबंदी के दौरान 1 तस्कर को गिरफ्तार कर अलग-अलग ब्रांड की 189 डिब्बा शराब बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार कर पटियाला कोर्ट में पेश किया गया है।


इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर पटियाला के मुख्य अधिकारी अंकुरदीप सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस टीम ने नाकाबंदी की थी।

सीमावर्ती क्षेत्र जहां हमने पिकअप वाहन को रोका तो उसकी तलाशी ली गई जिसमें से 189 डिब्बा शराब बरामद की गई जिसमें 63 डिब्बा मोटा ऑरेंज स्पाइसी, 44 डिब्बा सॉकिन ऑरेंज, 22 डिब्बा सॉफ्ट रस, 60 डिब्बा पावर स्टार व्हिस्की बरामद शामिल है। इस मामले में 1 केस दर्ज किया गया है।