पटियाला में केक खाने से 10 साल की बच्ची मानवी की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने न्यू इंडिया बेकरी के खिलाफ चालान कर दिया है। विभाग की टीम ने बेकरी की वर्कशॉप में रेड करके वहां तैयार किए गए विभिन्न फ्लेवरों के केक के चार सैंपल भरे हैं।
इस दौरान विभाग की टीम ने पाया कि वर्कशॉप में साफ-सफाई की काफी कमी थी। यहां-वहां खाने-पीने की चीजें अव्यवस्थित तरीके से रखी थीं। उन्हें ढका नहीं गया था। दीवारों पर धुएं के कारण कालिख जमी थी। गंदे हालात में केक तैयार हो रहे थे। इन सब के मद्देनजर विभाग ने बेकरी के खिलाफ चालान कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय ने बेकरी के खिलाफ चालान करने और बेकरी की वर्कशॉप से सैंपल भरने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेकरी का मालिक गुरप्रीत सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश फिलहाल जारी है। वहीं पकड़े तीन आरोपियों रणजीत सिंह, पवन कुमार व विजय कुमार को मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर दोबारा अदालत में पेश किया गया। हालांकि पुलिस ने अदालत से आरोपियों के दो दिनों के और रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत पर पटियाला जेल भेज दिया।
एक साथ 35-40 केक बेस तैयार कर रखते थे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बेकरी में 35 से 40 केक बेस एक साथ तैयार कर रख लिए जाते थे। इन केक बेस को सही तापमान पर भी स्टोर नहीं किया जाता था। जब कोई आर्डर आता था, तो ऊपर से डेकोरेट करके केक को तैयार करके भिजवा दिया जाता था। डेकोरेट करने से पहले यह भी चेक नहीं किया जाता था कि केक बेस खाने योग्य है या नहीं। हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंधी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।
- Flipkart रिपब्लिक डे सेल में iPhone 16 Plus पर बड़ी छूट: अभी भी शानदार डील का मौका
- CES 2025 में Honda 0 सैलून और Honda 0 SUV प्रोटोटाइप हुआ पेश, जानें क्या होगा खास…
- Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, पंतनगर और मुक्तेश्वर के लोगों का ठंड से बुरा हाल, घरों में कैद होने को मजबूर
- Israel New Map: इजरायल ने जारी किया नया मैप, ग्रेटर इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों और अरब भूमि को दर्शाया, सऊदी अरब-यूएई समेत भड़के अन्य मुस्लिम देश
- Bihar News: बिहार में चीनी वायरस की जांच नहीं, पुणे जाएंगे सैंपल