चंडीगढ़ : भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ पटियाला में हुई कुटपिट के मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंप दी गई है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 16 जुलाई 2025 को इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस की जांच को अप्रभावी और पक्षपातपूर्ण मानते हुए CBI को जांच का जिम्मा सौंपने का निर्देश दिया। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन हाईकोर्ट ने माना कि पुलिस निष्पक्ष और प्रभावी जांच में असफल रही।
यह घटना 13-14 मार्च 2025 की रात को पटियाला में हुई थी, जब कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनके बेटे के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। शुरुआत में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद मामला रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
हाईकोर्ट ने पहले चंडीगढ़ पुलिस को जांच पूरी करने और अगस्त 2025 तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था। चंडीगढ़ पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने घटनास्थल का दौरा किया, घटना को रीक्रिएट किया और कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए।

कर्नल की पत्नी ने उठाई थी CBI जांच की मांग
कर्नल बाठ की पत्नी ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए CBI या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने एक महीने पहले पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से भी मुलाकात की थी।
हाईकोर्ट ने सभी तथ्यों की समीक्षा के बाद चंडीगढ़ पुलिस की जांच को अपर्याप्त माना और CBI को जांच सौंपने का फैसला किया। कर्नल की पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय राहत देने वाला है और उन्हें उम्मीद है कि सच सामने आएगा।
CBI को जल्द मिलेंगे औपचारिक निर्देश
हाईकोर्ट जल्द ही इस मामले में औपचारिक आदेश जारी करेगा, जिसमें यह भी स्पष्ट होगा कि CBI को कितने समय में जांच पूरी करनी है। यह मामला पंजाब विधानसभा में भी उठाया गया था, जिसके बाद इसकी गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया। CBI की जांच से इस मामले में नए तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
- ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’, डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने राहुल और तेजस्वी को बताया चोर, कहा- घुसपैठियों को बचाने के लिए हो रही यात्रा
- स्वतंत्रता दिवस समारोह में अमृतधारी सरपंच को लाल किले में प्रवेश से रोका, SGPC ने घटना को बताया धार्मिक अपमान
- CG Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- ‘तेरा जैसा यार कहा…’, तहसीलदार ने विदाई समारोह के दौरान दफ्तर में ऐसा गाया गाना की तत्काल हुए सस्पेंड, जानें पूरा मामला
- शहीदों की कुर्बानियों से ही देश को मिली आजादी: लालजीत सिंह भुल्लर