![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पटियाला. पंजाब में चिट्टे की ओवरडोज से 40 साल के कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है. उसकी पहचान सतविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो विवाहित था. भादसों थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आरोपियों में खिलाड़ी के एक दोस्त के अलावा आठ नशा तस्कर शामिल हैं. सतविंदर प्रदेश स्तर के कई कबड्डी टूर्नामेंट में खेल चुका था. आरोप है कि दोस्त ने जबरन कबड्डी खिलाड़ी को नशे की ओवरडोज दी थी. सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों में दोस्त संजीव कुमार, राजविंदर सिंह, राजू, सोना, लक्ष्मी, बिमला, चरनो, भोली, छोटी सभी निवासी गांव रोहटी छन्ना शामिल हैं.
कबड्डी खिलाड़ी के भाई परविंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नशे की लत का शिकार आरोपी संजीव कुमार 13 जुलाई को उनके घर आया और सतविंदर को अपने साथ ले गया. देर रात संजीव उसके भाई को घर छोड़ गया. सतविंदर सिंह ने काफी नशा किया हुआ था, जिस कारण थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए तुरंत नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- राज्यपाल, सीएम, विधानसभा अध्यक्ष समेत 177 लोग जा रहे महाकुंभ, नहीं जाने वाले कांग्रेस नेताओं पर डॉ. रमन सिंह का तंज, कहा – जिनके तकदीर में नहीं वो कुंभ नहीं जा रहे… कौन-कौन जा रहे प्रयागराज, देखें पूरी लिस्ट…
- दिल्ली को मिलेंगे 2 डिप्टी सीएम, इस महिला विधायक का नाम भी रेस में सबसे आगे, मंत्रिमंडल में दिखेगी ‘मिनी इंडिया’ की झलक
- Today Weather Update: प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली जारी, कहीं धूप तो कहीं कोहरा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
- आज मैं DSP नहीं होती, निकहत जरीन ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित, बोली- खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी
- गंजी और जंघिये में जाम छलकाते नजर आए RJD प्रवक्ता शक्ति यादव, बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा- पहले तेजस्वी ने…