पटियाला. पंजाब में चिट्टे की ओवरडोज से 40 साल के कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है. उसकी पहचान सतविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो विवाहित था. भादसों थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आरोपियों में खिलाड़ी के एक दोस्त के अलावा आठ नशा तस्कर शामिल हैं. सतविंदर प्रदेश स्तर के कई कबड्डी टूर्नामेंट में खेल चुका था. आरोप है कि दोस्त ने जबरन कबड्डी खिलाड़ी को नशे की ओवरडोज दी थी. सभी आरोपी फरार हैं. आरोपियों में दोस्त संजीव कुमार, राजविंदर सिंह, राजू, सोना, लक्ष्मी, बिमला, चरनो, भोली, छोटी सभी निवासी गांव रोहटी छन्ना शामिल हैं.
कबड्डी खिलाड़ी के भाई परविंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नशे की लत का शिकार आरोपी संजीव कुमार 13 जुलाई को उनके घर आया और सतविंदर को अपने साथ ले गया. देर रात संजीव उसके भाई को घर छोड़ गया. सतविंदर सिंह ने काफी नशा किया हुआ था, जिस कारण थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए तुरंत नाभा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी
- सतना में स्टंटबाजी पर कार्रवाई: पुलिस ने लगाया 3800 रुपए का जुर्माना, बाइक जब्त
- पर्यटन स्थलों के विकास के लिए केंद्र की पहल : 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हुआ ऋषिकेश, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार
- दिनदहाड़े क्लीनिक में घुसकर गुंडागर्दी: चाकू अड़ाकर मांगा टेरर टैक्स, दहशत में डॉक्टर