भुवनेश्वर: भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल में एक मरीज ने आत्महत्या कर ली. मृतक की बेटी ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अस्थि रोग विभाग (Orthopedic Department) के वार्ड में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि उन्होंने तौलिया का इस्तेमाल कर खुद को फांसी लगा ली. मृतक की पहचान जाजपुर जिले के अटलपुर गांव निवासी के रूप में हुई है.

 मृतक को 5 दिसंबर को इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया था. आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग ने निराशा के कारण यह कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेटी का आरोप: लापरवाही के कारण गई जान

मृतक की बेटी ने AIIMS के पेशेंट मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया.

बेटी ने कहा, “मेरे पिता की मौत AIIMS स्टाफ की लापरवाही के कारण हुई है. अगर रात में अस्पताल स्टाफ वार्ड में ठीक से निगरानी कर रहा होता तो यह आत्महत्या रोकी जा सकती थी.”

AIIMS प्रशासन की चुप्पी और पुलिस जांच

AIIMS भुवनेश्वर प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस और वैज्ञानिक टीम मामले की गहन जांच कर रही है. घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है.

Read Also: Odisha News