सोहराब आलम/ मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। जिले में इलाज के दौरान एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला शहर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित बाइपास रोड पर स्थित सनराइज हॉस्पिटल का है जहां इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने पहले अस्पताल में तोड़फोड़ की और फिर शव को सड़क पर रखकर घंटों जाम लगा दिया।

सड़क हादसे में घायल हुआ था युवक

मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजूरहा गांव निवासी 22 वर्षीय बब्लू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बब्लू अपने छह दोस्तों के साथ टोटो से घूमने निकला था। इस दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टोटो को टक्कर मार दी। हादसे में टोटो में सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हालत गंभीर होने पर किया गया रेफर

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया जहां बब्लू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सनराइज हॉस्पिटल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाज में लापरवाही का आरोप

बब्लू की मौत के बाद परिजनों ने सनराइज हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज के बदले डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। कुछ रुपये बाकी रहने के कारण ऑक्सीजन और दवाएं बंद कर दी गईं जिससे बब्लू की जान चली गई। इसी के विरोध में परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए जाम लगा दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया शांत

घटना की सूचना मिलते ही छतौनी थाना प्रभारी सुनील कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाकर जाम हटवाया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए अन्य युवकों का इलाज जारी है।

हाल ही में हुई थी शादी

बताया जा रहा है कि बबलू की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। वह अपने पिता के साथ ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। दो भाइयों में वह सबसे बड़ा था। बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

अन्य घायल युवकों की पहचान

हादसे में घायल अन्य युवकों की पहचान छोटू (16) छोटू (17) प्रिनाशु (19) सोनू (17) और विक्की (19) के रूप में हुई है, जिनका इलाज फिलहाल जारी है।