दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। जिसको सुनकर हरकोई हैरान है। यहां एक कोरोनावायरस का मरीज अस्पताल से ही भाग खड़ा हुआ।
अस्पताल के निदेशक डॉ. किशोर सिंह ने बताया कि एक मरीज को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पलात से लोकनायक हास्पिटल लाकर भर्ती कराया गया था। कुछ देर बाद पता चला कि मरीज ही अस्पताल से भाग गया है। आनन-फानन में उसे पकड़ने के लिए कई टीमों को लगा दिया था। पुलिस की ओर से भी संदिग्ध की तलाश शुरू हुई तो वह पकड़ में आ गया।

पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि वह खाना खाने के लिए अस्पताल से बाहर गया था। देर रात तक लोकनायक अस्पताल में आठ संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। वैसे अस्पताल से मरीज के भागने के बाद अस्पताल प्रशासन चौकन्ना हो गया है। प्रशासन अब अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।