इमरान खान, खंडवा। मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से एक मरीज गिर गया। इससे अस्पताल में अफरा-तरफी मच गई। स्टाफ व परिजन तत्काल इलाज के लिए उसे इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच की और शरीर पर गंभीर चोट के कारण उसे ट्रामा वार्ड में भेज दिया। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। मृतक का नाम सुरेश निवासी चीरा खदान बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी रूम में भेजा गया।
3 जनवरी की रात 1 बजे भर्ती किया था
बताया जा रहा है कि मेल मेडिकल वार्ड में बादशाह को 3 जनवरी की रात 1 बजे बाएं पैर और सिर में चोट के कारण भर्ती किया था। वहीं मृतक सुरेश के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मरीज के पास सभी थे
मृतक की पत्नी स्मृति बाई ने कहा- मरीज के पास सभी थे। कुछ देर के लिए परिजन पानी लेने इधर-उधर हुए कि वह गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या डॉक्टर-स्टाफ मरीज की कुछ देर निगरानी नहीं कर सकते थे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


