सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा की एक बार फिर लापरवाही उजागर हुई है. अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज तड़के सुबह करीब 4 बजे प्रबंधन को चकमा देकर भाग गया. इस तरह अस्पताल प्रबंधन की तड़गी सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. परिजन अब अस्पताल के स्टाफ पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं. मरीज़ के परिजन शिकायत करने के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर है.
हालांकि मरीज का मोबाइल ट्रेस किया गया तो पता चला कि वह राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के आस पास है. बता दें कि राजनांदगांव से रेफ़र होकर मरीज हेमलाल सारथी को मेकाहारा लाया गया था. उसे लीवर इंफेक्शन और खून की उल्टी की शिकायत थी.
मरीज के पत्नी ने बताया कि मरीज दो दिनों से बहुत ही ज़्यादा गंभीर स्थिति में था. हॉस्पिटल से आज सुबह 4-6 बजे के बीच भाग निकला. मरीज की स्थिति को डॉक्टर को बताया गया था. सुरक्षा को लेकर भी डॉक्टर से निवेदन किए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
भाई ने बताया कि डॉक्टर नर्स यहाँ सिर्फ़ मारते नहीं हैं उसके अलावा गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार, चिल्लाने से बाज नहीं आते हैं. वैसे भी हम बीमारी के कारण पहले से परेशान हैं और ऊपर से इनका दुर्व्यवहार असहनीय होता है. सूचना देने के बाद भी मरीज़ का भाग जाना हॉस्पिटल प्रबंधन का सुरक्षा का पोल खोलकर रख दिया है. मरीज़ के भाभी ने बताया कि पुलिस ने उनके मोबाइल को ट्रेस किया जिसे पता चला है कि वह अभी राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के आस पास है.