अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी सिविल अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी निवासी नीरज कोरी की तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए ब्यौहारी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी डॉक्टर डॉ. नागेन्द्र कुशवाहा ने मरीज को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत अवस्था में था।
लेकिन मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि गुस्साए परिजनों ने डॉ. नागेन्द्र कुशवाहा के साथ गाली-गलौज की, अभद्र व्यवहार किया और हाथापाई तक पर उतर आए। इतना ही नहीं, अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की गई, जिससे कुछ समय के लिए अस्पताल का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे हंगामे का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. नागेन्द्र कुशवाहा ने ब्यौहारी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 5 नामजद आरोपियों सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों पर डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा कितनी जरूरी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


