नई दिल्ली. दिल्ली के कई इलाकों और सड़कों पर बाढ़ का पानी भरने से दिल्ली की यातायात व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई. दिनभर दिल्ली के कई हिस्सों में वाहन चालक जाम से जूझते रहे.
भैरो मार्ग, राजघाट, आईजीआई स्टेडियम के सामने रिंग रोड, हनुमान सेतु, मंकी ब्रिज, चंदगीराम अखाड़ा, मजनूं का टीला, गांधी नगर पुश्ता रोड से अक्षरधाम, खजूरी पुश्ता, प्रगति मैदान सुरंग आदि रास्तों पर यातायात प्रभावित रहा. यातायात पुलिस के मुताबिक रिंग रोड पर मजनूं का टीला से राजघाट और आसपास के क्षेत्रों तक बाढ़ का पानी आ गया.
यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने का सुझाव दिया है. यातायात पुलिस के मुताबिक दिल्ली में उत्तर से दक्षिण की ओर आवाजाही के लिए आउटर रिंग रोड, वजीराबाद ब्रिज, वजीराबाद रोड, लोनी गोल चक्कर, रोड नंबर-66, रोड नंबर-57 होते हुए विकास मार्ग पहुंचा जा सकता है.