मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. JK हॉस्पिटल की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई. मरीज कल ही भर्ती हुआ था, भर्ती होने तक ठीक था, लेकिन जैसे ही बॉटल और इंजेक्शन लगते ही मरीज की हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. ये सभी आरोप परिजनों ने लगाया है.
दरअसल, कोरबा जिला मुख्यालय के पास स्थित JK हॉस्पिटल में मरीज की मौत हो गई है. मौत के बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज को पथरी के दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही ने उनकी जान ले ली.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास रामपुर स्थित JK हॉस्पिटल में पथरी के रोगी की मौत हुई है. चांपा जांजगीर जिले के कन्नौद गांव निवासी संतोष डनसेना अपने साड़ू हरीश के घर सीएसईबी कॉलोनी आए और खुद के पथरी होने की जानकारी दी.
हरीश और संतोष JK हॉस्पिटल रामपुर पहुंचे. वहां मौजूद चिकित्सकों से पथरी के कारण दर्द होना बताया. संतोष को भर्ती कर लिया गया. इंजेक्शन और दवाई दी गई.
थोड़ी देर बाद संतोष को पसीना आने लगा बेचैनी बढ़ गई. तत्काल उन्हें एंबुलेंस के जरिए अन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कहीं भी उन्हें इलाज देने को कोई तैयार नहीं हुआ. वापस JK हॉस्पिटल लाया गया. जहां संतोष की मौत हो गई.
इस मामले को लेकर मृतक संतोष के परिजन रामपुर चौकी पहुंच गए. उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. JK अस्पताल के संचालक जयकुमार लहरे ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मरीज का सही इलाज किया जा रहा था. पहले से उसकी हालत खराब थी.
संतोष डनसेना की मौत से उनके परिजन काफी आक्रोशित हैं. वह चाहते हैं कि इस मामले की मेडिकल जांच हो. दोषी लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. रामपुर चौकी पुलिस में परिजनों ने शिकायत की है. तीन डॉक्टरों की टीम से पोस्ट मार्टम करने औऱ वीडियो ग्राफी करने की मांग की.
पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया है. अब देखना है कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कैसा रुख अपनाता है. कुछ दिनों पहले भी गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक पहाड़ी कोरवा की मौत का मामला सामने आया था.
जहां मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा था, जिसे लेकर पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने भी मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद हॉस्पिटल को सील कर जांच कर कार्रवाई की गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें