राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के डॉक्टर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे, जिससे मरीजों की समस्या बढ़ सकती है। शासकीय/स्वशासी चिकित्सा महासंघ ने एक घंटे ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया है। प्रदेश भर के शासकीय हॉस्पिटल में एक घंटे ओपीडी की सेवा बंद रहेगी। एमपी के करीब 10 हजार से ज्यादा चिकित्सक एक घंटे ओपीडी में काम नहीं करेंगे। दोपहर 12 से 1 के बीच ओपीडी का काम ठप रहेगा। डॉक्टरों ने सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।

MP Weather Update: 19 अगस्त से भारी बारिश का दौर, आज इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट   

बता दें कि पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध को लेकर एमपी में करीब 3 हजार डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल हमीदिया प्रबंधन ने सभी डॉक्टर की छुट्टियां कैंसिल कर दी है।
हमीदिया में रोजाना 1000 से अधिक मरीज ओपीडी में जाते हैं। जीएमसी डीन ने डिपार्टमेंट प्रमुखों को मेडिकल टीचर्स को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर और वार्ड में तैनात करने के निर्देश दिए है।

डिंडोरी और अनूपपुर जिले के दौरे पर रहेंगे CM मोहन, अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m