शब्बीरअहमद, भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के बाद देशभर में डॉक्टरों सुरक्षा की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं भोपाल में एम्स के जूनियर डॉक्टरों का आज हड़ताल का दूसरा दिन है। वहीं डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से इलाज कराने आए मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। हॉस्पिटल में सिर्फ इमरजेंसी सुविधा ही चालू है। जबकि बाहर से आए अन्य मरीजों को दर-दर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
कमिश्नर कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश: शख्स ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला
एम्स के जूनियर डॉक्टर आईपीडी में हड़ताल पर बैठे हुए है। जबकि सीनियर डॉक्टर इमरजेंसी सुविधा में तैनात है। उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पहुंचे 71 साल के बुजुर्ग को इलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिले। बुजुर्ग पैर की जांच कराने के लिए पहुंचा था। सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि सिर्फ मौखिक आश्वासन से काम नहीं चलेगा। वे लिखित आदेश की मांग पर डॉक्टर्स अड़ गए है। कोलकाता में हुई घटना के बाद डॉक्टरों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार-शुक्रवार की रात जूनियर डॉक्टर के साथ दंरिदगी की घटना घटित हुई थी। चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न हालत में महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई थी। घटना के विरोध में डॉक्टर आंदोलनरत हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक