पटना। राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलजारबाग स्टेशन मोड़ के पास रामनारायण प्रसाद के दफ्तर में 28 अगस्त 2025 को हुई चोरी की घटना का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम रोहित कुमार दीपक कुमार और कल्लू कुमार हैं। इनके पास से चोरी के मामले में शामिल बाइक, कट्टर, ई-रिक्शा, हेलमेट, तकिया के खोल और 8,46,800 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। इस खुलासे की जानकारी पूर्वी पटना के SP परिचय कुमार ने दी।
रेंट पर रहकर करते थे चोरी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधी रेंट पर रह रहे थे और इनका मुख्य काम बंद पड़े घरों और दफ्तरों की रेकी करना था ताकि वहां से चोरी की जा सके। इन अपराधियों के पास से चोरी की गई रकम के अलावा चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं।
चोरी के तरीके का खुलासा
पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन चारों अपराधी बाइक और ई-रिक्शा पर पहुंचे थे। ताले को काटने के लिए उन्होंने कट्टर का इस्तेमाल किया और फिर तकिया के खोल में 21 लाख रुपये और सोने के गहने भरकर ले गए। यह पूरी घटना बड़ी सफाई से की गई थी और बाद में इन्होंने चोरी की रकम को विभिन्न स्थानों पर बांट दिया।
चोरी की रकम कहां गई?
चोरी किए गए 21 लाख में से करीब 4,93,000 रुपये कोलकाता में एक हुंडई कंपनी की कार बुक करने में खर्च किए गए हैं। इस बात की पुष्टि कार कंपनी के मालिक ने की है और उन्होंने रकम लौटाने की बात कही है। इसके अलावा लगभग 8 लाख रुपये उत्कर्ष बैंक के खाते में डिपॉजिट कर दिए गए हैं। इस धनराशि की बरामदगी के लिए प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा इन अपराधियों ने 5 लाख रुपये अपनी बहन के खाते में भी जमा किए थे जिसकी जांच की जा रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई सूचना
चोरी की रकम की भारी मात्रा को देखते हुए पुलिस ने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी है। पुलिस ने कहा कि इससे यह पता लगाया जाएगा कि क्या इन अपराधियों ने कोई टैक्स छिपाया है।
पुलिस छापेमारी कर रही है
पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में चार अपराधी शामिल थे जिनमें से एक आरोपी विकास फरार है। वह रोहित का जीजा है और पुलिस अब उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास के आधार पर इस मामले में और भी सुराग सामने आ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें